जामताड़ा : महाशिवरात्रि पर सुबह से ही शिवालियों में शिव भक्तों का की लंबी कतार दिखाई दी. हर ओर हर हर महादेव के नारे गुंजायमान हो रहे हैं. गांव से लेकर शहर तक हर जगह शिव भक्तों में उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है. सुबह होते ही शिवालयों में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. कुछ मंदिरों में मध्य रात्रि से ही श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक शुरू कर दिया. जिला मुख्यालय स्थित सभी शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. एक हफ्ते पूर्व से ही सफाई व्यवस्था को लेकर कार्य चल रहा था. रजवाड़ी शिव मंदिर, दुमका रोड, सहाना, सिंचाई कॉलोनी, कोर्ट रोड, पुराना हटिया स्थिति शिव मंदिर आदि सभी जगह पर भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दी. जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में नाला क्षेत्र में स्थित देवलेश्वर धाम, नारायणपुर प्रखंड स्थित दुखिया महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए विशेष कर जिले भर से लोग पहुंचते हैं. बराकर नदी के किनारे स्थित दुखिया महादेव मंदिर में हजारों की संख्या में शिव भक्त भगवान भोले शंकर को जल अर्पित करने के लिए पहुंचते हैं. महाशिवरात्रि को लेकर बाजारों में भी विशेष रौनक दिखाई दे रही है. फल बाजार काफी सजे हुए हैं. शिवालयों के समक्ष भोले शंकर को अर्पित करने के लिए विशेष पूजन सामग्री की दुकान भी सजे हुए है.
इसे भी पढ़ें: 10 मई को खुलेंगे बाबा केदारनाथ के कपाट, सुबह सात बजे से शुरू होंगे दर्शन