पलामू । सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना नावा बाजार प्रखंड प्रखंड क्षेत्र के तुकबेरा पंचायत में NH 98 पर हुआ। घटना सोमवार की रात करीब आठ बजे हुई। बताया जा रहा है कि मुख्य मार्ग पर एक पिकअप वैन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मरने वाले व्यक्ति की पहचान वीरेंद्र पाल के रूप में की गई है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। इसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों वाहनों के बीच टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिर गया। इसमें उसे गंभीर चोट आई। इस दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद पंचायत मुखिया रिशु देवी और उनके परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। हादसे के कारण सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सड़क पर यातायात सामान्य कराया।