बोकारो: 54 दिनों से चल रहे बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर रविवार को वकील प्रसाद महतो के नेतृत्व में तेनुघाट से मशाल जुलूस निकला गया. मशाल जुलूस में सैकड़ो लोग एक ही नारा लगाते दिखे कि ‘बेरमो को जिला दो या जेल दो’. वहीं 29 जनवरी को बेरमो अनुमंडल को पूर्ण बंद रखने का अपील लोगों से की गई है. साथ ही सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान, वाहन परिचलन, विद्यालय, छोटे-बड़े क्रेता व विक्रेता से निवेदन किया गया है कि बंद का समर्थन घर में रहकर करें.

 

जिला बनाओ संघर्ष समिति ने 29 जनवरी को बेरमो अनुमंडल पूर्ण बंदी बुलाई है. इसके समर्थन में कई राजनितिक, गैरराजनितिक, जिला परिसद, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्य सहित कई लोग उतरे हैं. भाजपा, माकपा, माले, सीपीआई, आजसू, बेरमो अधिवक्ता संघ, बेरमो दस्तावेज नविस संघ सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता अपना नैतिक समर्थन दे रहे हैं. वहीं इस बंदी में आवष्यक सेवा जैसे मेडिकल, एम्बुलेंस, चिकित्सा, परीक्षार्थी एवं प्रेस को बंदी से मुक्त रखा गया है. वहीं बेरमो जिला बनाओ समिति के संयोजक संतोष नायक 54 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: शिवम बस डकैती कांड : सब्जी कारोबारी के ड्राइवर ने रची थी पूरी कहानी, 4 अपराधी गिरफ्तार, 11.61 लाख बरामद

ये भी पढ़ें: शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी ने नीतीश को दी बधाई, देखें कौन-कौन बनें बिहार सरकार में मंत्री

ये भी पढ़ें: बिहार में एनडीए के साथ फिर नीतीश कुमार, 9वीं बार ली सीएम पद की शपथ

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री का प्रयास लाया रंग, दो मानव तस्कर गिरफ्तार व 14 नाबालिग सहित 19 लड़कियों को कराया गया मुक्त

ये भी पढ़ें: चार साइबर अपराधी रंगे हाथ गिरफ्तार, 12 मोबाइल फोन और 13 सिम कार्ड बरामद

Share.
Exit mobile version