रांची: झारखंड में जेएसएससी की परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवा बंद करने को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-झामुमो के गठबंधन वाली सरकार भ्रष्टाचार और अपराध रोकने में विफल साबित हुई है. यह सरकार जनता पर अघोषित आपातकाल थोप रही है. संजय सेठ ने कहा कि अगर अपराध बढ़ रहा है तो जनता को घरों में कैद करने की बजाय समस्या का समाधान करना चाहिए. सड़क पर दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं तो क्या लोगों को सड़क पर चलने से रोका जाएगा? इंटरनेट बंद करना उसी का उदाहरण है.
युवा हुए सबसे ज्यादा प्रभावित
उन्होंने बताया कि लाखों युवा परीक्षा के सिलसिले में एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा कर रहे हैं और उन्हें इंटरनेट की आवश्यकता है. ट्रेन और बस का स्टेटस चेक करने, यूपीआई से भुगतान करने और दस्तावेजों के प्रिंट लेने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है. इस संदर्भ में उन्होंने सरकार की अव्यावहारिकता पर सवाल उठाए. राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर कटाक्ष करते हुए सेठ ने कहा जब सरकार खुद भ्रष्टाचार में डूबी हो, तो वह इंटरनेट बंद करके क्या समाधान कर सकती है? यह हास्यास्पद है. उन्होंने चेतावनी दी कि इससे युवा परीक्षा देने से वंचित हो सकते हैं और इसके पीछे एक गहरी साजिश हो सकती है.