Joharlive Team
- राजनीति में इनसे बहुत कुछ सीखा, इनका असामयिक निधन संपूर्ण हजारीबाग के लिए अपूरणीय क्षति- मनीष जायसवाल
हजारीबाग : नगर निगम के डिप्टी मेयर सह भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार लाल का मंगलवार की देर रात को हार्ट अटैक होने से आकस्मिक निधन हो गया। इधर निधन की सूचना पाते ही सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गहरा शोक व्यक्त करने उनके बंशीलाल चौक स्थित आवास पहुंचे और अंतिम दर्शन कर नमन किया। मौके पर विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि मेरे लिए जिंदगी का बेहद ही दर्दनाक सुबह रहा जब सुना की हमारे बड़े भाई सा मित्र और हज़ारीबाग के विकास की लड़ाई में कदम से कदम मिलाकर सदैव चलने वाले हज़ारीबाग के वरिष्ठ भाजपा नेता, नगर निगम के डिप्टी मेयर सह पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार लाल जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। राजकुमार लाल का हृदय गति रुकने से देहांत हो गया। उन्होंने कहा की मंगलवार की शाम ही हमारी मुलाकात हुई थी, मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है।
विधायक श्री जायसवाल ने इसे अपूरणीय और व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा कि बड़े भाई की तरह इनका सानिध्य हमेशा मुझे प्राप्त हुआ। राजनीति में इनसे बहुत कुछ सीखा। इस प्रकार असमय साथ छोड़ जाना बेहद पीड़ा दे गया। उन्होंने बताया कि राजकुमार लाल का निधन हजारीबाग के लिए अपूरणीय क्षति है।
विधायक मनीष जायसवाल ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करने और शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने का अदम्य साहस प्रदान करने की कामना की।