रांची: गांधी जयंती पर राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका में राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर भजन मंडली के कलाकारों ने बापू के प्रिय भजन और राम धुन भी प्रस्तुत किए.
मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. आज यह प्रण लेने का दिन है कि किस प्रकार हम सभी लोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार, आदर्श, मार्गदर्शन, उनका संदेश स्वच्छ मन, स्वच्छ सोच तथा स्वच्छ समाज की परिकल्पना को साकार करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी विलक्षण प्रतिभा के धनी थे. हम सभी देशवासियों को इस बात का गर्व होना चाहिए कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जैसा व्यक्तित्व हमारे देश ने पाया था. बापू के विचारों को अनुसरण करते हुए हमें त्याग और समर्पण की भावना से कार्य करने की आवश्यकता है, तभी सुखी और समृद्ध समाज की परिकल्पना पूरी होगी.
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद महुआ माजी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना दादेल, राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ० नितिन मदन कुलकर्णी, उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची चंदन सिन्हा, राज्य खादी बोर्ड के सीईओ आर०सी० बसेरा, टाना भगत समुदाय के प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले जीतन राम मांझी का बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगे चुनाव