लखनऊ: गांधी जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांधी आश्रम में चरखा चलाकर आमजन से खादी उत्पाद खरीदने की अपील की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आजादी के महानायक थे और उनके योगदान के प्रति देश कृतज्ञता ज्ञापित कर रहा है. मुख्यमंत्री ने चंदवारी मोड पर अपने विचार रखते हुए बताया कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में स्वतंत्रता आंदोलन ने ब्रिटिश साम्राज्य को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने क्षेत्रीय गांधी आश्रम में चरखा चलाने के साथ-साथ भजनों का आनंद भी लिया और खादी के वस्त्रों की खरीदारी की. योगी ने कहा कि स्वदेशी का नारा तब तक आजादी का मंत्र नहीं बन सकता जब तक सभी भारतीय इस दिशा में एकजुट न हों. उन्होंने महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियानों का भी उल्लेख करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन आज भी गांधी जी के मूल्यों की प्रासंगिकता को उजागर करता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भरता ही किसी देश को शक्तिशाली बनाती है, और प्रधानमंत्री मोदी का ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान भी स्वदेशी के महत्व को रेखांकित करता है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे पर्व-त्योहारों पर विदेशी उत्पादों के बजाय स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें। इसके साथ ही, उन्होंने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और स्वच्छता का संदेश देने के लिए सड़कों पर झाड़ू भी लगाया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री, महापौर, राज्यसभा सांसद और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.