रांची: पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आलू के ट्रकों को झारखंड में प्रवेश से रोकने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस मामले को सुलझाने की अपील की है. बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (Twitter) पर कहा कि इस निर्णय से झारखंड में महंगाई की चिंता बढ़ गई है और आम जनता को इसका सीधा असर हो रहा है. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल से आलू लेकर झारखंड आ रहे सैकड़ों ट्रकों को वापस लौटाया जा रहा है, जिससे सब्जी मंडियों में आलू का स्टॉक बहुत कम हो गया है. केवल कुछ दिनों का स्टॉक बचा हुआ है, और आवक कम होने के कारण आलू की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. इस स्थिति ने आम लोगों की रसोई से आलू गायब कर दिया है और महंगाई में बढ़ोतरी हो रही है.
बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि वे तत्काल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत करें और इस समस्या का समाधान निकालें. उन्होंने कहा कि झारखंड में आलू की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए, ताकि राज्यवासियों को बढ़ती महंगाई से राहत मिल सके.
ये भी पढ़ें:- बंगाल सरकार ने झारखंड को आलू भेजने पर लगाई रोक