पश्चिमी सिंहभूम : चाईबासा स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय में गुरुवार को एकेडमिक काउंसिल की अहम बैठक हुई। यह बैठक ऑनलाइन संचालित हुई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति डा. गंगाधर पंडा ने किया। बैठक के दौरान बताया गया कि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आगामी 8 अप्रैल 2022 को संपन्न होगा।
कोरोना संक्रमण में कमी के आधार पर यह कार्यक्रम ऑफ लाइन संचालित किया जाएगा। इसमें राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश बैस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके लिए उन्होंने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। बैठक में बताया गया कि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में वर्ष 2018, वर्ष 2019 तथा वर्ष 2020 के पास आउट छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम में केवल गोल्ड मेडलिस्ट छात्र-छात्राओं को ही शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। बाकी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र का वितरण महाविद्यालय स्तर पर किया जाएगा। बैठक के दौरान बताया गया कि दीक्षांत की तैयारी के लिए 16 कमेटियों का गठन किया गया है। इसमें विश्वविद्यालय से लेकर महाविद्यालय तक के शिक्षक शामिल हैं।
बैठक के दौरान बताया गया है कि विश्वविद्यालय में 12 बी की मान्यता के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में आवेदन किया है। इससे विश्वविद्यालय के अनुदान का रास्ता साफ हो सकेगा। विश्वविद्यालय को 2 F की मान्यता पूर्व से प्राप्त है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के चल रही NAAC की तैयारियों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट पेश की गई। इस कार्य को तय समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्णय हुआ।