रांचीः प्रारंमिक विद्यालय के शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण के लिए राज्य स्तरीय स्थापना समिति की बैठक 27 दिसंबर को बुलायी गयी है. इसको लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने मंगलवार को सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को दी है. पत्र में कहा है कि शिक्षकों के स्थानांतरण की अनुशंसा के लिए जिला स्तरीय स्थापना समिति की बैठक आहूत करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2023 तक विस्तारित की गई है. प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण के मामले में जिला स्तरीय स्थापना समिति की अनुशंसा के उपरांत अंतिम निर्णय राज्य स्तरीय स्थापना समिति द्वारा लिया जाना है.

निदेशक ने निर्देश दिया है कि जिला स्थापना समिति की बैठक के लिए विस्तारित तिथि 20 दिसंबर, 2023 तक अनिवार्य रूप से जिला स्थापना समिति की अनुशंसा की ऑनलाईन प्रविष्टि पोर्टल में करना सुनिश्चित किया जाय. विभाग द्वारा अंतर जिला स्थानांतरण के लिए निर्धारित मानक में जिलों द्वारा ऑनलाइन अनुशंसा की प्रविष्टि क्रम भी संबंधित जिला में शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए प्राथमिकता का आधार होगा.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को हटाने की मांग फिर से उठी, दिल्ली जायेगा विरोधी खेमा

Share.
Exit mobile version