रांची । झारखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट ने दस्तक दे दी है. रिम्स से आईएलएस भुवनेश्वर भेजे गए सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट में झारखंड में ओमीक्रोन की पुष्टी हुई है. माइक्रोबायोलॉजी विभाग के पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि झारखंड में भी अब कई मरीजों में भी ओमीक्रोन पहुंच चुका है.
दिसंबर में ही इस वेरिएंट ने दस्तक दे दी थी. अब लोगों को और भी सचेत रहने की जरूरत है. जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए झारखंड से कुल 87 सैंपल भेजे गए थे. जिसमें 14 में ओमीक्रोन, एक में डेल्टा और 32 में अलग अलग वैरियंट ऑफ कंसर्न मिले हैं. एक जनवरी को ही राज्य भर के सैंपल को कलेक्ट कर के जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट 15 जनवरी को मिली है.