श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र सरकार के उस निर्णय की आलोचना की, जिसके तहत विदेशी प्रतिनिधियों को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों का निरीक्षण करने के लिए आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव भारत का आंतरिक मामला है और यह समझ से बाहर है कि विदेशियों को चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए क्यों बुलाया जा रहा है.
उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाया कि अगर विदेशी राजनयिकों को कश्मीर में चुनाव दिखाया जा रहा है, तो विदेशी पत्रकारों को यहां आने से क्यों रोका जाता है.
बता दें कि नई दिल्ली स्थित विदेशी दूतावासों और उच्चायुक्तों के 16 देशों के राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल आज सुबह श्रीनगर पहुंचा है. यह प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए विदेश मंत्रालय द्वारा आमंत्रित किया गया है. यह चुनाव 10 वर्ष बाद और 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण के बाद पहली बार हो रहे हैं.
Also Read: सांप से तीन मिनट तक की लड़ाई, कुत्ते ने दो बच्चों की जान बचाई