Joharlive Team
- चतरा व पिपरवार में दौड़े खिलाड़ी
- कुल्लू मोड़ से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम तक हुई दौड़
- विजेता खिलाड़ियों को जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा पुरस्कृत
चतरा। देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में “आजादी का अमृत महोत्सव” पर जिला ओलंपिक संघ व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को 03 किलोमीटर ‘क्रॉस कंट्री रेस’ का आयोजन किया गया। यह रेस चतरा-चौपारण रोड स्थित कुल्लू मोड़ से तड़के 06 बजे प्रारंभ होकर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। आयोजन में ओलम्पिक संघ से मान्यता प्राप्त जिला ताइक्वांडो संघ व डीएवी पब्लिक स्कूल के करीब 50 की संख्या में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। रेस में कोविड 19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन किया गया था। मौके पर जिला ओलम्पिक संघ के सचिव राकेश कुमार सिंह,जिला ताइक्वांडो संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रेश शर्मा,सचिव उमेश कुमार,संयुक्त सचिव रामप्रकाश कुमार,कोषाध्यक्ष शम्भू कुमार, डीएवी पब्लिक स्कूल के खेल प्रशिक्षक अभिजीत कुमार सिन्हा व ताइक्वांडो की सीनियर खिलाड़ी राखी कुमारी मौजूद थे। वहीं कोयलांचल क्षेत्र के पिपरवार, बचरा में एथेलेटिक्स के खिलाड़ियों ने दो वर्गों में बंटकर क्रॉस कंट्री रेस में हिस्सा लिया। बचरा के 4 नंबर मैदान से 3 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया था। जिसमें लगभग 60 बालक एवं बालिका खिलाड़ी शामिल हुए। सभी खिलाड़ियों को बचरा चार नंबर रोड से विशुझापा ,बाजार टांड, पंजाब नेशनल बैंक होते हुए बचरा 4 नंबर मैदान पहुंची। जहां रेस का समापन किया गया। जिला मुख्यालय में आयोजित क्रॉस कंट्री रेस में जिला ताइक्वांडो संघ के सौरभ सोनी को प्रथम स्थान,डीएवी पब्लिक स्कूल के सौरभ कुमार को द्वितीय स्थान एवं डीएवी पब्लिक स्कूल के महावीर उरांव को तृतीय स्थान प्राप्त हुए। वहीं पिपरवार में आयोजित रेस में बालक वर्ग में आकाश कुमार महतो को प्रथम,कृष्णा कुमार को द्वितीय व प्रदीप कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुए। बालिका वर्ग में पम्मी कुमारी को प्रथम,लवली रानी को द्वितीय व संगीता कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुए। विजेता खिलाड़ियों को चतरा उपायुक्त दिव्यांशु झा द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।