रामगढ़ : रजरप्पा थाना क्षेत्र के लारी बुध बाजार राष्ट्रीय उच्च मार्ग 23 पर बुधवार की सुबह एक वृद्ध महिला बालो देवी (70 वर्ष) का स्विफ्ट कार (जेएच 24 सी 0151) की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण दौड़े और कार चालक युवक को पकड़कर धुनाई की. ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम कर दिया गया. लगभग एक घंटा तक सड़क जाम होने से दोनों छोर का आवागमन ठप हो गया. घटना की जानकारी रजरप्पा स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे घटनास्थल पर पहुंचे और घंटो मशक्कत के बाद सड़क जाम को हटाया.
ग्रामीणों के मांग पर वाहन के मालिक को घटनास्थल पर बुलाया गया और 2 लाख 50 हज़ार रुपये मृतक के परिजन को कार मालिक ने मुआवजा दिया. तब जाकर जाम हटा. पुलिस शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, दोपहर मे पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया. इस मौके पर थाना के सहायक अवर निरीक्षक रंजीत महतो, निरंजन कुमार सिंह समाज सेवी चित्रगुप्त महतो मुकेश प्रसाद सहित कई पुलिस बल के जवान और ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 3 युवक घायल, अस्पताल में भर्ती
इसे भी पढ़ें: नगर निगम की अपील, डस्टबिन में ही डालें कचरा, शहर को बनाएं स्वच्छ