JoharLive Team

रांची । अनगड़ा पुलिस ने वृद्ध दंपति हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपित अजय स्वांसी को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने टांगी, मोबाइल फोन और बाइक व लूना की बरामदगी की है।

ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने सोमवार को बताया कि अनगड़ा के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि झाड़ी में एक लावारिस लूना पड़ा हुआ है। पुलिस ने लूना के नंबर की जांच की तो पता चला कि यह प्रह्लाद महतो के नाम से रजिस्टर्ड है। इसके बाद पुलिस प्रह्लाद महतो के घर पहुंची तो देखा कि घर में ताला बंद है। घर का ताला तोड़कर अंदर देखने पर प्रह्लाद महतो और उसकी पत्नी घसनी देवी का शव पड़ा हुआ था। दोनों की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी और अनुसंधान के क्रम में अजय स्वांसी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि शराब के बकाया पैसे को लेकर उसका प्रह्लाद महतो से विवाद हुआ था। इसी वजह से उसने पति-पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य सामान बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, शंकर प्रसाद राज बिहारी यादव सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Share.
Exit mobile version