श्रीगंगानगर । राजस्थान के श्रीगंगानगर में महिला थाना पुलिस ने 56 वर्ष के एक बुजुर्ग व्यक्ति को 23 वर्षीय मंदबुद्धि युवती का अपहरण कर खेत में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
महिला थाना प्रभारी राजेश कुमारी ने बताया कि निकटवर्ती चक 10-जैड के पास एक ढाणी में रहने वाले जंगीरसिंह नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पीड़ित युवती के पिता द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर इस बुजुर्ग के विरुद्ध कल देर शाम को अपहरण और दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।
महिला थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी जंगीरसिंह खेती बाड़ी करता है। पीड़ित मंदबुद्धि युवती का मेडिकल चेकअप करवाया गया है। आगे मामले की जांच जारी है।