पटना : पटना में अब पुराने ऑटो और ई-रिक्शा परमिट को रद्द कर दिया जाएगा. प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि परिचालन के लिए सीमित संख्या में नया परमिट जारी किया जाएगा. शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े के नेतृत्व में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.
नई व्यवस्था के तहत, अब ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा रूट और जोन के अनुसार ही चलेंगे. जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी करें और चालकों को इस बदलाव के बारे में जानकारी दें. साथ ही, ऑटो रिक्शा चालकों से आवेदन लेकर सीमित संख्या में नए परमिट जारी किए जाएंगे.
14000 पुराने परमिट होंगे रद्द
पटना शहर में 2014 से लगभग 14,000 ऑटो रिक्शा पुराने परमिट पर चल रहे हैं. अब प्रशासन ने इन परमिटों को रद्द करने का निर्णय लिया है और नया परमिट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे ऑटो और ई-रिक्शा यूनियन के प्रतिनिधियों से समन्वय कर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अनुमंडल वार परमिट जारी करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं.
यह नया कदम पटना शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने और ट्रैफिक की समस्या को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है.
Also Read : BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में जनसुराज पार्टी का आंदोलन, नीतीश कुमार को दिया अल्टीमेटम