बोकारोः  गोमिया के ललपनिया स्थित लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ 23वां अंतर्राष्ट्रीय सरना धर्म सम्मेलन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. यह सम्मेलन सोमवार को है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम की तैयारियों का डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी प्रियदर्शी आलोक ने जायजा लिया. उनके साथ उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री, अपर नगर आयुक्त सौरव भुवानिया व एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे. डीसी, एसपी ने क्रमवार टेंट सिटी,विभिन्न पार्किंग स्थलों,लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ आदि स्थलों का निरीक्षण किया. दोनों पदाधिकारियों ने यहां पहुंचे श्रद्धालुओं से बात की.

प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में पूछा. मौके पर डीसी, एसपी ने सबंधित अधिकारियों को कई दिशा–निर्देश भी दिये. कहा कि जिसे जो दायित्व दिया गया है उसका सही से अनुपालन करेंगे. कहीं कोई चूक नहीं हो इसे सुनिश्चित करेंगे. इससे पूर्व डीसी, एसपी ने पूजा समिति के अध्यक्ष बबली सोरेन एवं सदस्यों के साथ श्यामली गेस्ट हाउस में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की.मौके पर सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार,एसडीओ शैलेश कुमार, एसडीपीओ वीएन सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

 

 

 

Share.
Exit mobile version