रांची : रांची नगर निगम शहर में लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए काम करता है. साफ-सफाई से लेकर रोड-नाली और लाइट भी निगम के जिम्मे है. इसके अलावा शहर को व्यवस्थित करने को लेकर रांची नगर निगम ड्राइव भी चलाता है. वहीं अतिक्रमण करने के अलावा गंदगी फैलाने वालों से फाइन भी वसूलता है. लेकिन पिछले कुछ महीनों से रांची नगर निगम की फाइन से वसूली कम हो गई है. इसका सबसे बड़ा कारण इंफोर्समेंट टीम में जवानों की संख्या कम हो गई है. यूं कहे तो 53 वार्डों की तुलना में मात्र 17 इंफोर्समेंट अफसर है. जिससे कि सभी वार्डों में मॉनिटरिंग नहीं हो पा रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अप्रैल 2024 से लेकर अगस्त 2024 तक मात्र 3,79,140 रुपए फाइन वसूली की गई है.
लिखित कंप्लेन करने पर कार्रवाई
पहले इंफोर्समेंट टीम में 50 से अधिक अफसर थे. जिससे कि 53 वार्ड कवर करने में दिक्कत नहीं थी. अब मात्र 17 अफसरों के कंधों पर पूरे शहर की जिम्मेवारी है. ऐसे में केवल लिखित शिकायतों पर ही कार्रवाई हो रही है. वहीं टीम कभी कभार ही ड्राइव चला रही है. अतिक्रमण हटाने में ही टीम का समय बीत रहा है. जिससे कि गली-मोहल्लों की समस्या पर ध्यान नहीं जा रहा है. इस वजह से भी निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है.
5 महीने में फाइन वसूली (रुपए में)
सिंगल यूज प्लास्टिक कैरी बैग-18740
अपशिष्ट भवन निर्माण सामाग्री-8000
अतिक्रमण के लिए-59100
सिवरेज का गन्दगी-11000
गन्दगी-24300
नो पार्किंग-1000
अन्य-257000
कुल-379140