रांची: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि आयोग की पॉलिसी है कि जिस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव हो रहे हैं, वहां चुनाव संचालन में सीधे तौर पर शामिल अधिकारियों को उनके गृह जिलों या उन जगहों पर पदस्थापित नहीं किया जाना चाहिए जहां वे लंबे समय से पदस्थापित हैं. इसके अलावा चुनाव में सीधे तौर पर शामिल किसी भी अधिकारी को वर्तमान जिले में पदस्थापित नहीं किया जाएगा. वहीं कोई अधिकारी अपने गृह जिले में पदस्थापित है या पिछले चार वर्षों के दौरान जिले में तीन साल पूरे कर चुका है, तो उसका तबादला किया जाना चाहिए.
कई अधिकारियों का होगा तबादला
चुनाव आयोग ने पत्र में यह भी कहा है कि पुलिस विभाग के अधिकारियों का भी तबादला किया जाएगा. आदेश में ये भी कहा गया है कि चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए जोनल आईजी, रेंज डीआईजी, राज्य सशस्त्र पुलिस के कमांडेंट, एसएसपी, एसपी, एडिशनल एसपी, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, सार्जेंट मेजर या समकक्ष रैंक के अधिकारी जिम्मेदार हैं. इसलिए उन्हें उनके गृह जिले में पदस्थ नहीं किया जाना चाहिए. यदि कोई अधिकारी गृह जिले में पदस्थ है या पिछले चार वर्षों के दौरान जिले में तीन वर्ष पूरे कर चुका है, तो उसका भी तबादला किया जाना चाहिए.