दुमका : मसलिया थाना क्षेत्र से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पारिवारिक तनाव में एक युवक हाई टेंशन बिजली तार के खंभे पर चढ़ गया. घटना जंगल मे आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. जानकारी मिलते ही सारठ विधायक रणधीर सिंह घटना स्थल पर पहुंचे. मसलिया थाना की पुलिस, एनडीआरएफ की टीम, मैथन की टीम, बिजली विभाग की टीम के प्रयास से युवक को बिजली के खंभे के नीचे उतारा गया.
बिजली विभाग के सहायक अभियंता अवधेश बख्शी ने बताया कि एनटीपीसी कहलगांव से 2 लाख 20 हजार वोल्टेज वाले खम्भे से युवक को सुरक्षित उतार लिया गया. थाना प्रभारी मसलिया ईश्वर दयाल मुंडा ने बताया कि सुबह से ही युवक पारिवारिक तनाव के कारण खम्भे पर चढ़ गया था. ईलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार मसलिया थाना के शिमला निवासी अमित महतो देर रात घर से कब निकला किसी को पता नहीं. सुबह लोगों की नजर जब अमित पर पड़ी तो लोग दंग रह गए. अमित सैकड़ों फ़ीट ऊंचाई पर हाई टेंशन बिजली तार के खंभे पर चढ़ा हुआ है. सूचना घर वालों के साथ साथ स्थानीय थाना को दी गयी. बिजली विभाग को भी सूचना दी गयी. बताया जा रहा है कि हाई टेंशन तार एनटीपीसी द्वारा लगाया गया है. अमित को नीचे उतारने का प्रयास जारी है. अमित ने ऐसा कदम क्यों उठाया यह पता नहीं चल पाया है, घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है.
इसे भी पढ़ें: हाई टेंशन तार के खंभे पर चढ़ा युवक, हाईवोल्टेज ड्रामा