बोकारो: जिले के बेरमो कोयलांचल के सीसीएल ढ़ोरी जीएम कालोनी स्थित अधिकारी कलब में सोमवार को राजभाषा के विकास के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी शुरुआत महाप्रबंधक रंजय सिंहा, एसओपी प्रतुल कुमार, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, सीएसआर अघिकारी शैलेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की.
इस दौरान महाप्रबंधक रंजय सिंहा ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारीयों से अधिक से अधिक हिंदी भाषा का प्रयोग करने की सलाह दी ताकि राजभाषा का विकास शत – प्रतिशत हो. राजभाषा को बढ़ाने का यही एक सशक्त माध्यम है. उन्होंने कहा कि जिससे कंपनी के कार्य और अधिक हिन्दी में हो सकें. वहीं ढ़ोरी डीएवी के प्रोफेसर एसबी सिंह व एसके शर्मा ने कहा कि सभी विभागों में राजभाषा का सकारात्मक विकास हुआ है.
आगे कहा कि अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग किया जाए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित किया जाए. कार्यक्रम में स्वागत भाषण एसओपी प्रतुल कुमार ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन कार्मिक प्रबंधक माला देवी ने दिया. इसके सफल आयोजन में कार्मिक प्रबंधक मोहम्मद तौकीर आलम, यूनियन नेता घीरज पांडेय,सहित अरूण कुमार का विशेष रूप से सराहनीय योगदान रहा. मौके पर काफी संख्या में सीसीएल कर्मी उपस्थित हुए.