Joharlive Team

  • जुमा की नमाज के बदले ज़ोहर की नमाज घर पर ही अदा करें: एदारा ए शरिया झारखंड
  • ऐससि विकट स्थिति में शरीयत में रुखसत पर अमल करने की इजाजत है.
  • करोना वाइरस को खत्म होने तक  अपने अपने घरों में सात सात बार अज़ान दे.
  • लॉकडॉन के नियमावली का पालन करें.

रांची: गुरुवार बाद नमाज जोहर लगभग 2:00 बजे एदार ए शरिया झारखंड के क़ाज़ीयान ए शरीयत, मुफ्तीयान ए कराम, मस्जिदों के इमाम, और जिम्मेदारों की एक महत्वपूर्ण कांफ्रेंसिंग बैठक चीफ़ क़ाज़ी ए शरीयत मुफ़्ती आबिद हुसैन मिस्बाही की अध्यक्षता में हुई। जिसमें एदार ए शरिया झारखंड के नाज़िमे आला हजरत मौलाना कुतुबुद्दीन रिज़वी ने कोरोना वायरस और लॉक डॉउन पर प्रकाश डाला। इस कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में मुफ्ती अनवर निजामी, मुफ्ती एजाज हुसैन मिस्बाही, मुफ्ती फैजुल्लाह मिस्बाही, मौलाना अलक्मा शिबली, मुफ्ती रियाजुद्दीन मिस्बाही, मौलाना जसीमुद्दीन खान अंबर, मुफ्ती शहीद उर रहमान मिस्बाही, अकील उर रहमान और हाजी गुलाम मोइनुद्दीन ने भाग लिया। कॉन्फ्रेसिंग बैठक में कोरोना वायरस और लॉकडॉउन को देखते हुए दारुल कजा एदार ए शरिया झारखंड ने पूरे राज्य में निम्न आदेश जारी किए। (1) कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए, लॉक डॉउन रहने तक जुमा नमाज़ के बदले सभी मुसलमान अपने अपने घरों में ही जुम्मा की जमात का समय खत्म होते ही जोहर की नमाज घर पर ही अदा करें। (2) मस्जिद के इमाम,नाएब इमाम, मोआज्जिन,नाएब मोअज्जिन, खतीब और जो लोग मस्जिद परिसर में रहते हैं सिर्फ वही जुमा की नमाज जमात के साथ पढें और नमाज के बाद मस्जिद के दरवाजे बंद कर दें। पंज वक्ता नमाजों का भी यही आदेश है।(3) लॉकडॉउन के नियमावली का पालन करें। ऐससी विकट स्थिति में शरीयते पाक में रुखसत पर अमल करने की इजाजत है। हुक्म  के अनुसार सभी एहतियाती कदम उठाएे जायें। क्योंकि राज्य सरकार की और से भीड़ कम करने का आदेश है। खिलाफ वर्जी करने की सूरत में कानूनी तौर पर पकड़ में आना संभव है। इसलिए ऐसी स्थिति में जोश और जुनून में आकर कोई भी काम गैरकानूनी ना करें। ऐसे हालात में आमतौर पर जमात छोड़ने की इजाजत है, यह जुर्म नहीं है। दारुल कजा के हुक्म के मुताबिक कोरोना वायरस को भगाने के लिए मस्जिदों और अपने अपने घरों पर  बगैर माइक के अकेले-अकेले में कोरोना वायरस खत्म होने तक प्रतिदिन सात, सात7-7 मर्तबा आजान दे।, एदार ए शरीया झारखंड ने यह आदेश राज्य के तमाम भागों तक पहुंचा दिया है, इसी के साथ एदारा ने कोरोना वायरस से बचाओ के बयविभिन्न एहतेयाती कदम लगातार उठा रहा है।

Share.
Exit mobile version