रांची : ओडिशा की इकॉनोमिक ऑफेंस विंग ने 4 करोड़ों की ठगी के दो आरोपियों को पुंदाग से पकड़ा हैं. गिरफ्तार दोनों आरोपी अमर डेनिश और पियूष कुमार उर्फ निशांत शामिल हैं. दोनों आरोपी पिछले तीन माह से पुलिस को चकमा देकर विमल श्याम विहार अपार्टमेंट से छिपे थे. ओडिशा की टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर बीती रात पकड़ा हैं. पुंदाग ओपी पुलिस की मदद से ओडिशा की इकॉनोमिक ऑफेंस विंग ने आरोपियों को पकड़ा हैं.
क्या है मामला
वास्तव इंडिया ट्रस्ट वर्ष 2010 में रजिस्टर्ड हुआ था. इस संस्था के माध्यम से आरोपियों ने विभिन्न योजनाओं के तहत निवेश के नाम पर आम जनता से 4 करोड़ की ठगी की. इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब भुवनेश्वर स्थित जोनल कार्यालय बंद कर सभी आरोपी चंपत हो गए. फिर स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी इकॉनोमिक्स ऑफेंस विंग को दी. इस मामले में 30 नवंबर 2022 को कांड संख्या 21/22 दर्ज कर जांच शुरु हुआ और बीते सोमवार की रात दोनों आरोपियों को रांची के पुंदाग ओपी इलाके से आरोपियों को पकड़ा गया.
पुंदाग ओपी पुलिस को क्या दिया आवेदन
ओडिशा की टीम डीएसपी प्रदीप्ता के नेतृत्व में रांची पहुंची थी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर रांची के एसएसपी से संपर्क किया. इसके बाद पुंदाग ओपी थाना को सूचना दी कि EOW(EConomic offences wing ) थाना कांड संख्या -21/22 दिनांक-30.11.22 धारा- 420/467/468/471/120बी एवम धारा 6 opid act के प्राथमिकी अभियुक्त अमर डेनिश एवम पीयूष कुमार उर्फ निशांत के गिरफ्तारी के लिए सहयोग करें.
इसे भी पढ़ें: हजारीबाग हादसे में बुझ गये 6 घरों के चिराग, एक ने तैरकर बचायी जान