भुवनेश्वरः ओडिशा का राजभवन विवादों में घिर गया है. ओडिशा के राज्यपाल के बेटे पर राजभवन में तैनात एक अधिकारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. अधिकारी की पत्नी का आरोप है कि राजभवन में तैनात उनके पति पर पुरी रेलवे स्टेशन से उसे लेने के लिए लग्जरी कार नहीं भेजने पर हमला किया गया. ललित कुमार और पांच अन्य लोगों ने 7 जुलाई की रात को पुरी के राजभवन परिसर में उनके साथ मारपीट की. उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे की तैयारियों की निगरानी के लिए तैनात किया गया था. घटना 7 जुलाई की देर रात की है. बैकुंठ प्रधान राजभवन के राज्यपाल सचिवालय में घरेलू अनुभाग के सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर तैनात हैं.
प्रधान सचिव को शिकायत में बैकुंठ ने कहा कि वे राजभवन भुवनेश्वर में पदस्थ हैं. राजभवन पुरी का प्रभारी होने के नाते मैं 5 जुलाई से ही वहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 7 और 8 जुलाई के प्रवास की तैयारियों की निगरानी कर रहा था. 7 जुलाई को रात करीब 11.45 बजे जब मैं कार्यालय कक्ष में बैठा था, तभी राज्यपाल का निजी रसोइया आया और मुझसे कहा कि ललित कुमार आपसे तुरंत मिलना चाहते हैं. इसके बाद जैसे ही ललित कुमार ने मुझे देखा, उन्होंने असंसदीय भाषा का प्रयोग किया. जब मैंने विरोध किया, तो उन्होंने मुझे मारना शुरू कर दिया. मैं कमरे से बाहर भागा और छिप गया. लेकिन ललित कुमार के निजी सुरक्षा अधिकारियों ने मुझे ढूंढ लिया और मुझे लिफ्ट में खींच लिया. इसके बाद मुझे फिर से एक कमरे में घसीटा गया. इस दौरान फिर मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी.