हजारीबाग: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी के तहत, पुलिस आब्जर्वर नजमुल होडा ने हजारीबाग बाजार समिति में स्थित मतगणना केंद्र और स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, और प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बारंगे भी उपस्थित रहे. आब्जर्वर ने 23 नवंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियों का जायजा लेते हुए सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी और बिजली की व्यवस्था का अवलोकन किया. उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम के सुरक्षा उपायों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मतदान के बाद पोलिंग पार्टियां ईवीएम और वीवीपैट को स्ट्रॉन्ग रूम में जमा करेंगी, जहां अनधिकृत लोगों का प्रवेश वर्जित होगा.