रांची : हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का आज विस्तार होने वाला है. दिन के 12:15 बजे राज्यपाल मंत्रियों के साथ ही प्रोटेम स्पीकर को भी शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के अशोक उद्यान में होगा. समारोह दोपहर 12.15 बजे आरंभ होगा.राजभवन सचिवालय ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की है. झामुमो, कांग्रेस और राजद के मंत्रियों को शपथ दिलाने की तैयारी हो चुकी है. मंत्रिमंडल विस्तार में झारखंड मुक्ति मोर्चा से पांच, कांग्रेस कोटे से चार और राजद कोटे से एक विधायक को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. वहीं, प्रोटेम स्पीकर के रूप में स्टीफन मरांडी को शपथ दिलाई जाएगी.
कांग्रेस के 4 मंत्रियों के नाम फाइनल
मंत्रिमंडल विस्तार से पहले प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर रांची पहुंच चुके हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी रांची में ही हैं. दिल्ली में जमे विधायकों ने भी वापसी की. ये मंत्री पद की लाबिंग के सिलसिले में वहां कैंप कर रहे थे. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस कोटे के चार मंत्रियों के नाम फाइनल हो गए हैं.
कांग्रेस के मंत्री
राधाकृष्ण किशोर
दीपिका पांडेय सिंह
शिल्पी नेहा तिर्की
इरफ़ान अंसारी
राजद से संजय यादव
राजद के चार विधायक हैं, इनमें से एक को मंत्री बनाया जाएगा. देवघर के विधायक सुरेश पासवान एवं गोड्डा के विधायक संजय प्रसाद यादव के नाम की चर्चा है. मंत्री बनने की रेस में संजय प्रसाद यादव का नाम आगे माना जा रहा है.
झामुमो के मंत्री
दीपक बिरुआ
रामदास सोरेन
सुदिव्य सोनू
चमरा लिंडा
योगेंद्र महतो
हफीजुल हसन