पाकुड़ : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन केंद परिसर में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने पुलिस कर्मियों को मतदान करने की शपथ दिलाई. सार्जेंट मेजर अवधेश यादव सार्जेंट प्रीतम कुमार नितेश प्रसाद समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे. मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान करने का अधिकार सभी को है, इसलिए सभी पुलिसकर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
पुलिस कर्मियों की चुनाव में ड्यूटी लगती है, इसलिए पुलिस कर्मी पोस्टल बैलेट पेपर के जरिए अपना मतदान कर सकते है. आने वाले लोकसभा चुनाव में भी पुलिस कर्मी स्वयं के साथ अपने परिवारजनों का वोट भी डलवाए. दूसरी और जिलेभर के समस्त थानों पर पुलिस कर्मियों ने मतदान करने की शपथ ली.
इसे भी पढ़ें: CRPF पर प्राथमिकी दर्ज कराना गलत- राज्यपाल