बोकारो : भारत ज्ञान विज्ञान समिति के तत्वावधान में उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद ठाकुर शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत तंबाकू निषेध की शपथ समारोह से हुई. इस अवसर पर संगोष्ठी व रैली निकाली गयी.
मुख्य वक्ता सुरेन्द्र प्रसाद ठाकुर ने कहा कि तंबाकू का सेवन करने से कई ऐसी बीमारियां होती हैं, जिनका इलाज असंभव है. अंतत: इलाज के दौरान लोगों की मौत हो जाती है. ऐसे में लोगों को यह जानना जरूरी है कि तंबाकू का सेवन करने से कितनी गंभीर बीमारियां होती हैं. इसी क्रम में ज्ञान विज्ञान समिति 15 जून तक पूरे जिले में तंबाकू निषेध दिवस मनाएगी. इसके तहत कई जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे.
इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष सिन्हा ने कहा कि तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर हम सब अपने घरों से तथा गांव से तंबाकू सेवन नहीं करने का संकल्प लेंगे उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रशासन से सहयोग देने कि आग्रह की है इस अवसर पर सुनीता देवी, लक्ष्मी देवी, बीण देवी, सरिता देवी, कमल बाला देवी, जीवाधन महतो, कल्पना देवी, ज्योति देवी, गीता देवी, रेणु देवी, उषा देवी, सविता देवी, मिथलेश नायक, बलराम महतो, शिवजीत सिन्हा, दिलीप अग्रवाल काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: कोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना को 6 जून तक SIT कस्टडी में भेजा