जामताड़ा : कांग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो नयाय यात्रा’ के तहत आगामी 3 फरवरी को राहुल गांधी झारखंड से गुजरने के क्रम में थोड़ी देर के लिए जामताड़ा में रूकेंगे. कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने गुरुवार को अपने आवासीय कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के स्वागत को लेकर जिला कमेटी के द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है.
देवघर बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के उपरांत बुढ़ई और जगदीशपुर होते हुए दखनीडीह से जामताड़ा में प्रवेश करेंगे. वहां से मुरली पहाड़ी मोड़, पांडेडीह मोड़ होते हुए जुम्मन मोड़ में उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के आगमन को लेकर न सिर्फ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में बल्कि आम लोगों में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है.
उनके आगमन के बाबत आम लोग अपने नजदीकी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. राहुल गांधी के स्वागत के लिए हजारों लोग जुम्मन मोड़ में उपस्थित होंगे. इस दौरान राहुल गांधी क्षेत्र की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं एवं विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्यों से मुलाकात करेंगे. यहां वो कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देंगे.
उन्होंने बताया कि इस दिन उनके रात्रि विश्राम का कार्यक्रम धनबाद जिला के गोविंदपुर के आसपास है. उन्होंने कहा कि जिला कमेटी के सदस्य को, सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम की सफलता को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. जिला कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ राहुल गांधी के स्वागत की तैयारी में जुड़े हुए हैं.
उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की यह ऐतिहासिक न्याय यात्रा पूरे देश में अपना छाप छोड़ रही है और जामताड़ा में उनके आगमन के उपरांत निश्चित तौर पर यहां भी इसका व्यापक असर पड़ेगा. प्रेस वार्ता में वरिष्ठ कांग्रेसी विजय दुबे, नंदकिशोर सिंह, विमल भैया, मधुसूदन चंद्रा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.