रांची: राजधानी में 21 अप्रैल को इंडी गठबंधन की न्याय उलगुलान रैली झारखंड में एक मील का पत्थर साबित होगी. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पूरे देश में अराजकता का माहौल पैदा कर के रख दिया है. देश की जनता एक अघोषित इमरजेंसी के हालात से गुजर रही है. मोदी-शाह की जोड़ी ने विपक्ष के नेताओं पर केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग करते हुए जिस प्रकार मुकदमों में फंसा कर जेल भेजने का कार्य किया है, उसे झारखंडी जनमानस नहीं भूल पा रहा है. केंद्र सरकार के इसी अन्याय के विरोध में उलगुलान का नया अध्याय न्याय उलगुलान महारैली के द्वारा लिखा जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झूठे मुकदमे में केंद्र सरकार द्वारा फंसाए जाने को लेकर न सिर्फ झारखंड का आदिवासी समाज उद्धेलित है बल्कि अन्य सामाजिक वर्गों के लोग भी केंद्र की इस कार्रवाई के विरोध में खड़े हैं. इंडी गठबंधन द्वारा झारखंड में रैली की घोषणा मात्र से ही जनता में जोश है और इस न्याय उलगुलान को जनता ऐतिहासिक रूप से सफल बनाएगी.
अन्याय काल का होगा समापन
उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता इस रैली के माध्यम से पूरे देश के लिए संदेश देने का काम करेगी. तानाशाहों के अहंकार पर जनता की मर्जी चलती है और झारखंड की सभी लोकसभा सीटों से विदाई की झलक रैली में शामिल होने वाले जन समूह से पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 10 वर्षों के शासनकाल में जिस प्रकार किसानों, युवाओं, महिलाओं को उनके वाजीब हक से दूर रखकर उद्योगपतियों का साथ दिया गया. उससे भी जनता के बीच भारी रोष है. यहीं रोष मोदी सरकार के विरुद्ध मतदान में तब्दील होगा और मोदी शाह के शासन का अन्याय काल समाप्त होगा.
ये भी पढ़ें: इंडी गठबंधन कितनी भी रैली कर ले यह सुपर फ्लॉप साबित होगा : दीपक प्रकाश