हजारीबाग : हजारीबाग जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाखे के पास अज्ञात अपराधियों ने नर्सिंग होम संचालक परशुराम प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी। परशुराम विष्णुगढ़ स्थित नर्सिंग होम से वापस घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब प्रसाद लाखे कब्रिस्तान के पास पहुंचे तो घात लगाकर बैठे अज्ञात हमलावरों ने उनका पीछा किया और सिर में गोली मार दी। स्थानीय लोग परशुराम को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
परशुराम प्रसाद, चतरा जिले के पत्थलगड़ा नंदगांव के निवासी थे और विष्णुगढ़ में नर्सिंग होम का संचालन करते थे। नर्सिंग होम से हजारीबाग लौटने के क्रम में उन्हें गोली मारी गई। मुफस्सिल थाना पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी है। वहीं, इलाके में अभियान चलाया जा रहा है ताकि अपराधियों की धर पकड़ हो सके। पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने में जुटी हुई है।
पूर्व में भी विष्णुगढ़ के पास अपराधियों ने डॉ. परशुराम को गोली मारकर घायल कर दिया था। इस पुराने हमले को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है कि क्या दोनों हमलों की वजह एक ही है। मृतक परशुराम प्रसाद का जन्मदिन भी था और घर में जन्मदिन मनाने की तैयारी चल रही थी। वहीं, अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर खुशी के माहौल को गमगीन कर दिया।
मृतक के भाई शशि भूषण प्रसाद का कहना है कि दो साल पहले गांव में चाचा की हत्या कर दी गई थी। दो महीने पूर्व परशुराम प्रसाद पर भी हमला हुआ था। पुलिस इस मामले में जांच कर रही थी। परिजनों का कहना है कि पुलिस समय पर अनुसंधान करती तो शायद यह घटना नहीं होती। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिन पूर्व एक जमीन भी उन्होंने ली थी और पैसा भी दलाल को दिया गया था। ऐसे में किसने घटना को अंजाम दिया है, यह समझ के परे है। उनकी व्यक्तिगत दुश्मनी किसी से नहीं थी।
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.