रांची : नए साल 2025 में भारतीय रेलवे ने कई बदलाव करने का निर्णय लिया है. इसके तहत पूर्व मध्य रेलवे की 276 पैसेंजर ट्रेनों को पुराने नंबरों के साथ चलाने का फैसला लिया गया है. इसमें धनबाद रेल मंडल की कुल 28 पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल हैं. यह नियम 1 जनवरी 2025 से लागू हो जाएगा.
बता दें कि साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण कई ट्रेनें बंद करनी पड़ी थीं. बाद में इन्हें स्पेशल टैग के साथ चलाया गया और इनके नंबर के आगे ‘जीरो’ जोड़ा गया था. अब लगभग पांच वर्षों के बाद सभी पैसेंजर ट्रेनें अपने पुराने नंबरों के साथ दोबारा चलाई जाएंगी.
जानें, किस ट्रेन का अभी क्या है नंबर और 1 जनवरी से बदलकर क्या हो जाएगा
- गाड़ी संख्या 03331 चंद्रपुरा-धनबाद पैसेंजर का नंबर 1 जनवरी से 53339 हो जाएगा. यह ट्रेन रविवार को नहीं चलती है.
- गाड़ी संख्या 03332 धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर का नंबर 1 जनवरी से 53340 हो जाएगा. यह ट्रेन रविवार को नहीं चलती है.
- गाड़ी संख्या 03323 सिंदरी टाउन-धनबाद पैसेंजर का नंबर 1 जनवरी से 53323 हो जाएगा.
- गाड़ी संख्या 03324 धनबाद-सिंदरी टाउन पैसेंजर का नंबर 1 जनवरी से 53324 हो जाएगा.
- गाड़ी संख्या 03327 सिंदरी टाउन-धनबाद पैसेंजर का नंबर 1 जनवरी से 53327 हो जाएगा.
- गाड़ी संख्या 03328 धनबाद-सिंदरी टाउन पैसेंजर का नंबर 1 जनवरी से 53328 हो जाएगा.
- गाड़ी संख्या 03601 सिंदरी टाउन-धनबाद पैसेंजर का नंबर 1 जनवरी से 53333 हो जाएगा.
- गाड़ी संख्या 03602 धनबाद-सिंदरी टाउन पैसेंजर का नंबर 1 जनवरी से 53334 हो जाएगा.
- गाड़ी संख्या 03343 गोमो-चोपन पैसेंजर का नंबर 1 जनवरी से 53343 हो जाएगा.
- गाड़ी संख्या 03344 चोपन-गोमो पैसेंजर का नंबर 1 जनवरी से 53344 हो जाएगा.
- गाड़ी संख्या 03361 गोमो -बरवाडीह पैसेंजर का नंबर 1 जनवरी से 53347 हो जाएगा.
- गाड़ी संख्या 03362 बरवाडीह-गोमो पैसेंजर का नंबर 1 जनवरी से 53348 हो जाएगा.
- गाड़ी संख्या 03341 बरकाकाना-डेहरी आन सोन पैसेंजर का नंबर 1 जनवरी से 53357 हो जाएगा.
- गाड़ी संख्या 03342 डोहरीआन सोन -बरकाकाना पैसेंजर का नंबर 1 जनवरी से 53358 हो जाएगा.
- गाड़ी संख्या 03363 बरवाडीह-डेहरी आन सोन पैसेंजर का नंबर 1 जनवरी से 53349 हो जाएगा.
- गाड़ी संख्या 03364 डेहरी आन सोन-बरवाडीह पैसेंजर का नंबर 1 जनवरी से 53350 हो जाएगा.
- गाड़ी संख्या 03369 मधुपुर-कोडरमा पैसेंजर का नंबर 1 जनवरी से 53369 हो जाएगा. यह ट्रेन रविवार को नहीं चलती है.
- गाड़ी संख्या 03370 कोडरमा-मधुपुर पैसेंजर का नंबर 1 जनवरी से 53370 हो जाएगा. यह ट्रेन रविवार को नहीं चलती है.
- गाड़ी संख्या 03371 कोडरमा-बरकाकाना पैसेंजर का नंबर 1 जनवरी से 53371 हो जाएगा.
- गाड़ी संख्या 03372 बरकाकाना-कोडरमा पैसेंजर का नंबर 1 जनवरी से 53372 हो जाएगा.
- गाड़ी संख्या 03605 महेशमुंडा-कोडरमा पैसेंजर का नंबर 1 जनवरी से 53365 हो जाएगा. यह ट्रेन रविवार को नहीं चलती है.
- गाड़ी संख्या 03606 कोडरमा-महेशमुंडा पैसेंजर का नंबर 1 जनवरी से 53366 हो जाएगा. यह ट्रेन रविवार को नहीं चलती है.
- गाड़ी संख्या 03607 कोडरमा-बरकाकाना पैसेंजर का नंबर 1 जनवरी से 53373 हो जाएगा.
- गाड़ी संख्या 03608 बरकाकाना-कोडरमा पैसेंजर का नंबर 1 जनवरी से 53374 हो जाएगा.
- गाड़ी संख्या 03637 बरकाकाना-सिधवर पैसेंजर का नंबर 1 जनवरी से 53375 हो जाएगा.
- गाड़ी संख्या 03638 बरकाकाना-सिधवर पैसेंजर का नंबर 1 जनवरी से 53376 हो जाएगा.
- गाड़ी संख्या 03653 बरवाडीह-चुनार पैसेंजर का नंबर 1 जनवरी से 53351 हो जाएगा.
- गाड़ी संख्या 03654 चुनार-बरवाडीह पैसेंजर का नंबर 1 जनवरी से 53352 हो जाएगा.
Also Read: रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस का आज बदला प्रस्थान समय, जानें कोलकाता के लिए कब खुलेगी