Joharlive Desk

चंडीगढ़। पंजाब में आज दो संक्रमित मरीजों की पुष्टि होेने के साथ कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31 हो गयी है ।

ज्ञातव्य है कि ज्यादातर संक्रमित लोगों में ऐसे लोग हैं जो दिसंबर से फरवरी के बीच विदेशों से लौटे और उनके संपर्क में आये लोगों को प्रभावित हुये। कुछ लोग तो इस बात को छिपाते रहे कि वे विदेश गये थे । अब पंजाब सरकार ने लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है ।

आज यहां जारी सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार अब संदिग्ध मामलों की संख्या 488 हो गयी है । इनके नमूने जांच के लिए भेज दिये हैं। अब तक कोरोना संक्रमण से एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है जो इटली से आया था । उसके संपर्क में आये कुछ लोग संक्रमित पाये गये हैं तथा ऐसे लोगों से अपील की गई है कि जो उस बुजुर्ग के संपर्क में आया हो वो अपनी जांच कराये । अभी तक जिन 229 लोगों के सेंपल भेजे गये हैं उनकी रिपोर्ट का इन्तज़ार है ।

आज जो दो नये मामले सामने आये हैं ,उनमें एक मामला होशियारपुर जिले का तथा दूसरा लुधियाना का है । तीस संक्रमित मरीजों को सरकारी अस्पताल में एकांतवास के तहत रखा गया है और उनकी हालत स्थिर हैं।

इन सभी लोगों के सभी संबंधियों को क्वारांटाईन किया गया है तथा निगरानी में हैं। इन मामलों के करीबी लोगों के नमूने भी ले लिए गए हैं और जांच के लिए निर्धारित लैब को भेजे गए हैं। अब तक सबसे अधिक मामले 18 नवांशहर जिले के हैं ।

Share.
Exit mobile version