Joharlive Desk
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 18,552 नए मामले सामने आए हैं और 384 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,08,953 हो गई है, जिनमें से 1,97,387 सक्रिय मामले हैं, 2,95,881 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 15,685 लोगों की मौत हो चुकी है।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 43 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके बाद बीएसएफ में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 911 हो गई है। बीएसएफ के कुल 633 कर्मचारी अब तक ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 26 जून तक कोरोना के लिए परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 79,96,707 है। जिसमें पिछले 24 घंटे में परीक्षण किए गए नमूनों की संख्या 2,20,479 है।