Joharlive Desk

पटना। बिहार के अलग-अलग जिले में कोरोना पॉजिटिव के 190 और मामले आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8678 हो गई वहीं 189 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार रात आई जांच के हवाले से बताया कि कल से अब तक 190 कोरोना संक्रमित की
पुष्टि हुई है जिससे राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 8678 हो गया है । हालांकि इस दौरान 189 संक्रमित ठीक भी हुए हैं । इस तरह कुल 6,669 कोरोना संक्रमित पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं जो कुल संक्रमित मरीजों का 77 प्रतिशत है ।
विभाग के अनुसार पटना में 23, मधुबनी में 22, भागलपुर में 18, गोपालगंज में 14, अररिया में 13, नवादा में 11, मुंगेर में 10, गया, कटिहार और सारण में नौ-नौ, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय में आठ-आठ, सहरसा में पांच, नालंदा, औरंगाबाद, पूर्णियां और शेखपुरा में तीन-तीन, लखीसराय, किशनगंज, सुपौल, पश्चिम चम्पारण में दो-दो, दरभंगा, जहानाबाद और सीवान जिले में एक-एक समेत कुल 190 लोगों के कोविड-19 की चपेट में आने की पुष्टि हुई है । इनमें 37 महिलाएं शामिल हैं । बिहार में अब तक कोविड-19 के प्रकोप से जान गंवाने वालों की संख्या 56 है।

Share.
Exit mobile version