चाईबासा: जिले में आए दिन जंगली भालू आतंक मचाए रखते हैं. जिससे लोग काफी परेशान हैं. मंगलवार को एकबार फिर जिले के टोंटो क्षेत्र में जंगल से भटक कर आए भालू ने कहर मचाया.भालू के हमले में 3 लोग घायल हो गए.
बता दें कि जिले के टोंटो क्षेत्र में मंगलवार को एक भालू जंगल से भटक कर पहुंच गया. अचानक इलाके में जंगली भालू के घुसने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. भालू ने टोंटो क्षेत्र के ग्रामीणों पर हमला कर दिया.
भालू के हमले से 3 ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों में दो महिला और एक पुरुष शामिल है. घायलों के नाम मीना हेस्सा, सैमचा औरेया, और हीरा हेस्सा हैं.सभी घायलों को 108 की एम्बुलेंस से चाईबासा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जहां उनका इलाज चल रहा है. कुछ दिनों पूर्व भी भालू जंगल से भटक कर चाईबासा शहरी क्षेत्र में प्रवेश कर गया था और 4 लोगों को घायल कर दिया था. जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था. जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गए थे. लेकिन एक बार फिर टोंटो क्षेत्र में आकर भालू ने ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर दिया है. जिससे इलाके के लोग सहमे हुए हैं.