पाकुड़: विजयादशमी के अवसर पर पाकुड़ के रेलवे परिसर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में पारंपरिक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया. इस पूजा का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता हिसाबी राय ने किया, जहां पुरोहित सजल चटर्जी और सुभो सहाना ने यजमान युवा नेता अनिकेत गोस्वामी द्वारा शस्त्र पूजन संपन्न कराया.पूजा मंडप में उपस्थित लोग जय माता दी, जय मां दुर्गे, जय श्री राम, और हर हर महादेव के नारों से उत्साहित थे. शस्त्र पूजन में दर्जनों लोगों ने अपने शस्त्रों की पूजा की. इस अवसर पर उपस्थित मातृशक्ति सम्पा साहा ने शस्त्र पूजन की परंपरा के बारे में बताते हुए कहा कि दशहरा असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है. यह पर्व मर्यादा पुरुषोत्तम राम द्वारा रावण के वध और देवी दुर्गा द्वारा महिषासुर के वध की याद दिलाता है, जो बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. इस कार्यक्रम में कई प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिनमें पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू, अखिलेश कुमार चौबे, संतोष कुमार ठाकुर, और अन्य शामिल थे.

 

Share.
Exit mobile version