हजारीबाग: सदर विधानसभा के कांग्रेस नेता सह उप विजेता डॉ आरसी मेहता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ सदर प्रखंड के तरवा खरवा हुटपा इत्यादि दर्जनों गांव में किए. जनसंपर्क के स्थिति को देखते हुए डॉ मेहता ने तरवा खरवा के नुक्कड़ सभा में कहा कि जनता जनार्दन एवं कांग्रेस पार्टी का आशीर्वाद मिला हजारीबाग का सारवागि विकास करते हुए कायाकल्प करूंगा. मात्र आप सबों की सहयोग की जरूरत है. केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से अनुरोध करता हूं कि किसान मजदूर बेरोजगार विद्यार्थियों को को विशेष सुविधा दिया जाए. जनसंपर्क में सैकड़ो लोगो से रूबरू हुए. ग्रामीणों से सवाल जवाब भी किया गया है. सबो ने जवाब देते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की बात कहीं. कांग्रेस के नेता डॉ आरसी मेहता ने ग्रामीणों से सवाल जवाब किया. बेटियों और महिलाओ ने कहा- मइयां सम्मान योजना से 1000 रुपय मिल रही है जिससे घर बार चलाने मे मदद मिल जाती है. दर्जनों किसानो ने बताया की सरकार ने किसानो का 2 लाख तक लोन माफ किया गया है. कांग्रेस नेता पूर्व जिला अध्यक्ष रामचंद्र भुइयां ने कहा कि समाज के लोग नशा का परित्याग करें. पुनः गठबंधन सरकार बनने पर ऐसे ही अनेको योजना सुचारु ढंग से जन कल्याण हेतु संचालित किया जायगा कार्यक्रम में कमल कुशवाहा ने कहां की कृषि कर्ज एवं बिजली बिल माफ होने से किसान संतुष्ट है. डॉ भुवनेश्वर महतो कहां की सावित्री बा फुले बालिका योजना का लाभ सभी लोग उठावे. कार्यक्रम में रामचंद्र राम कुलदीप राम स झमनी देवी देवी पंकज राम विजय राम गोपाल मेहता इत्यादि सैकड़ो लोगों ने भाग लिया.

Share.
Exit mobile version