बोकारो: अविभाजित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री, बिहार केसरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की 137वीं जयंती ब्रह्मर्षि परिवार बोकारो के तत्वावधान में सेक्टर 4, बोकारो इस्पात नगर में धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर बिहार विधानसभा सदस्य डॉ. संजीव कुमार, पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार और सेल के पूर्व निदेशक एस.एन.पी. सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. अरुण कुमार ने डॉ. श्रीकृष्ण सिंह के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान और उनके विकास कार्यों, जैसे बोकारो इस्पात संयंत्र और पतरातू विद्युत केंद्र की स्थापना को रेखांकित किया. डॉ. संजीव कुमार ने उनके सामाजिक सुधारों की चर्चा करते हुए उन्हें भारत रत्न देने की मांग की. इस कार्यक्रम में ब्रह्मर्षि परिवार के कई सदस्यों और बोकारो के गणमान्य लोगों ने उपस्थिति दर्ज की.

 

 

Share.
Exit mobile version