हजारीबाग: आज 16 अक्टूबर को जिला भी.बी.डी. पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार सुबोध की अध्यक्षता में ए.एन.एम.टी. स्कूल, हजारीबाग में जापानीज इन्सेफलाइटिस (जे.ई.) से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में डॉ. सुबोध ने बताया कि जे.ई. एक वायरल बीमारी है, जो मादा क्युलेक्स मच्छर के काटने से होती है. यह बीमारी मुख्यतः बच्चों में पाई जाती है. जे.ई. के फैलने के प्रमुख कारण जलीय पक्षी और सुअर हैं, जिनसे मच्छरों के माध्यम से संक्रमण का विस्तार होता है. बैठक में डब्ल्यू.एच.ओ. के निगरानी विशेषज्ञ डॉ. कुमार दीपक ने इस बीमारी के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जलीय पक्षियों और सुअरों के निवास स्थानों के प्रबंधन पर जोर दिया, ताकि इनका संक्रमण फैलने से रोका जा सके. इस प्रशिक्षण में हजारीबाग जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से आयुष चिकित्सक, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सी.एच.ओ.), मल्टी पर्पस वर्कर (एम.पी. डब्ल्यू.), और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से चिकित्सक, ए.एन.एम. तथा लोक स्वास्थ्य प्रबंधक शामिल हुए. जिला मलेरिया कार्यालय से भी भी.बी.डी. सलाहकार, मलेरिया निरीक्षक और अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.