पलामू। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की पलामू इकाई ने विशेष भू-अर्जन कार्यालय में शुक्रवार को प्रधान लिपिक टुनटुन कुमार उपाध्याय को 12 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्रधान लिपिक भूमि अधिग्रहण मुआवजा के भुगतान के लिए फाइल आगे बढ़ाने के एवज में रिश्वत ले रहा था।

भू-अर्जन कार्यालय से प्रधान लिपिक को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उसके आवास पर भी गई और वहां छानबीन की। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पलामू के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पाटन प्रखंड के किशुनपुर के ग्राम इमली के रहने वाले सुनील सिंह की 1.04 एकड़ भूमि सिंचाई विभाग विशेष भू-अर्जन द्वारा बरकुड़वा वितरणी नहर में अधिग्रहण की गयी है लेकिन अभी तक मुआवजा भुगतान नहीं किया गया है।

भुगतान फाइल आगे बढ़ाने के लिए विशेष भू-अर्जन कार्यालय के प्रधान लिपिक टुनटुन उपाध्याय 12 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था। सुनील के लिखित आवेदन एवं सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। टुनटुन उपाध्याय फिलहाल बारालोटा में रहता है लेकिन उसका घर बिहार में है।

Share.
Exit mobile version