14 डिसमिल जमीन बचाने ईडी ऑफिस पहुंचे समाजसेवी रविन्द्र, कहा ग्रामीण एसपी ने फर्जी केस कर मुझे फंसाया
रांची। कांके के रिंग रोड स्थित होचर में 14 डिसमिल जमीन को अवैध तरीके से कब्जा कर और फर्जी केस में फंसाने का मामला सामने आया है। यह आरोप रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम पर लगा है। समाजसेवी पीड़ित रविन्द्र कुमार सिंह ने ईडी कार्यालय के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि पंकज सिंह अपराधी चरित्र का है। फर्जी तरीके से सीओ और डीसीएलआर की मदद से जमीन का कागजात बनाकर पंकज सिंह ने 14 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर लिया है। कांके थाना में केस करने पर ग्रामीण एसपी मुख्य अभियुक्त पंकज सिंह को बचाते हुए सभी आरोपियों को दोषी बनाये है। जबकि, सभी दोषियों को पंकज सिंह ने बुलाया था।
जमीन मामले में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम की भूमिका संदिग्ध
पीड़ित रविन्द्र कुमार सिंह के अनुसार रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम की भूमिका संदिग्ध है। ग्रामीण एसपी जिस अपराधी चरित्र के व्यक्ति पंकज सिंह को बचा रहे है, वह कितने मामले में आरोपी है। कांके थाना में पंकज सिंह के खिलाफ अनेकों मामले दर्ज है। इतना ही नहीं, ग्रामीण एसपी द्वारा आरोपी पंकज सिंह के तरफ से कांके थाना में जमीन छोड़ने के लिए एससी/एसटी का केस भी करवाया गया है। वहीं, रविन्द्र कुमार सिंह पर दबाव भी डाला जा रहा है।