हजारीबाग: मंगलवार की शाम एनटीपीसी में कार्यरत कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत के बाद आक्रोशितों ने हजारीबाग-बड़कागांव मुख्य मार्ग को 16 घंटे से जाम कर रखा है. मृतक के परिजन एनटीपीसी की अधीनस्थ कंपनी त्रिवेणी सैनिक पर यह आरोप लगा रहे हैं कि कंपनी की कोयला ढोने वाली गाड़ी से टक्कर लगने से हीरा यादव की मौत हुई है. ग्रामीण मुआवजे के साथ हीरा यादव की पत्नी का एनटीपीसी में नौकरी की मांग कर रहे हैं. घटनास्थल पर कटकमदाग थाना प्रभारी डीके प्रजापति और डीएसपी हेड क्वार्टर राजीव कुमार मौजूद है तथा स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं कंपनी के अधिकारियों के साथ वार्ता भी जारी है.
इसे भी पढ़ें: बीज घोटाला मामलाः अब अगली तिथि को होगी पिटीशन पर बहस