Joharlive Team
रांची। कांग्रेस छात्र संगठन झारखंड एन.एस.यू.आई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति आचार्य प्रदीप कुमार मिश्र से मुलाकात कर छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया।
एन.एस.यू.आई प्रतिनिधिमंडल ने बुके दे कर नए कुलपति को सम्मानित किया एवं उसके बाद यूनिवर्सिटी में हो रही समस्याओं से अवगत कराया। कोरोना काल मे हुए परीक्षा का परिणाम अविलंब घोषित करने की मांग की गई। प्रिंटर की कमी एवं कर्मचारियों की लापरवाही के चलते डिग्री विलंब से मिलने की बात को रखा गया। बी.टेक, एम.टेक की परीक्षाएं समय पे हो।
यूनिवर्सिटी में विभिन्न पदों की स्थायी नियुक्ति की मांग की गई। नए कुलपति ने सभी बातों को गंभीरता से सुना एवं वादा किया कि 3 महीने का समय दिया जाए। यूनिवर्सिटी में सब कुछ सही से अब होगा एवं छात्रों की जो भी परेशानी हो वो डायरेक्ट हमसे आ कर बता सकते है। लंबित पड़े सभी कार्यो की फ़ाइल मांगा ली गई है एवं सभी पे अविलंब निर्णय लिया जा रहा।
मौके पर इंदरजीत सिंह, आरुषि वंदनां, प्रणव सिंह, आकाश रजवार, अमन यादव, शैनतानु लाल यादव, दिलनवाज, विजय आनंद उपस्थित थे।