Joharlive Team
रांची। कांग्रेस छात्र संगठन झारखंड एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में एचईसी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के महाप्रबंधक पी.के.बेहरा का किया घेराव। विदित है कि आई.टी.आई सत्र 2017- 19 के लगभग 350 छात्रों का सर्टिफिकेट के मामला को लेकर घेराव किया गया। ओरिजिनल सर्टिफिकेट लेने के चक्कर मे एक साल से छात्र चक्कर लगा रहे थे। छात्रों के बुलाने पर इंदरजीत सिंह मौके पर पहुचे एवं छात्रों की मांगों को लेकर महाप्रबंधक से मिल कर बातों को रखा एवं तुरंत सर्टिफिकेट सबको देने को कहा साथ ही साथ चालान का पैसा माफ करने को कहा। हंगामा होते देख महाप्रबंधक पी.के.बेहरा ने तुरंत प्रिंसिपल को बुला कर चालान माफ करवाया एवं सबका सर्टिफिकेट 24 घंटे के अंदर देने का नोटिस निकालने को कहा। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि छात्रों के मुद्दे को लेकर एन.एस.यू.आई हमेसा हक के लिए लड़ते आयी है एवं आगे भी लड़ते आएगी। मौके पर आरुषि वंदनां, प्रणव राज, आकाश रजवार, शैनतानु लाल यादव, आदित्य, विक्की, रोहित, विवेक, राजू उपस्थित थे।