जामताड़ा: महाविद्यालय जामताड़ा के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई वन के छात्रों ने शनिवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शहर में स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई की गई. कार्यक्रम में एनएसएस इकाई वन के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. काकोली गोराई और वार्ड नंबर 13 के पार्षद निशिकल दास भी उपस्थित रहे. डॉ. गोराई ने बताया कि हमारे स्वयंसेवकों और सेविकाओं ने महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सिदो-कान्हू मुर्मू, वीर कुंवर सिंह और बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा की सफाई की. इसके साथ ही उन्होंने आसपास की गंदगी भी साफ की. उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में महीने में एक बार विभिन्न चौक-चौराहों पर प्रतिमाओं की सफाई का काम नियमित रूप से किया जाएगा. डॉ. गोराई ने कहा, हमारे राष्ट्र धरोहरों के सम्मान में यह कार्यक्रम पूरे साल चलता रहेगा. इस अभियान में एनएसएस के कई स्वयंसेवक छात्र-छात्राएं शामिल थे, जिन्होंने अपने सामूहिक प्रयासों से शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान दिया.

Share.
Exit mobile version