रांचीः सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की ओर से सांस्कृतिक उत्सव व सतर्क महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव में NSS सदस्यों ने बीआईटी, लालपुर का प्रतिनिधित्व किया. छात्रों द्वारा गीत प्रदर्शन, स्ट्रीट पेंटिंग, रंगोली आदि जैसे कई प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम आयोजित किए गए. NSS के समन्वयकों ने दरभंगा हाउस में इन कार्यक्रमों का आयोजन किया.
विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों ने भागीदारी निभायी
इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों की बड़ी संख्या में भागीदारी हुई. जरूरतमंदों की मदद के लिए पुराने कपड़े भी दान किए गए. यह आयोजन 3 दिनों तक चलेगा. NSS के संयोजक डॉ अभय रंजन श्रीवास्तव और डॉ संदीप नाथ शाहदेव NSS के सदस्यों के साथ बीआईटी लालपूर का नेतृत्व किया. आयोजन को सफल बनाने में NSS सदस्य, निकिता, आयुषी व्यास, आदित्य, आस्था, आयुषी दीक्षित, सिमरन, अनीश, सुप्रित, सुशांत और कई अन्य लोगों ने सराहनीय भूमिका निभायी.
ये भी पढ़ें:नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत साफ सफाई का आयोजन