ओडिशा : भगवान जगन्‍नाथ के दर्शन के लिए मंदिर प्रशासन ने आने वाले श्रद्धालुओं के ड्रेस कोड को लेकर बड़ा फैसला किया है. प्रशासन ने मंदिर में फटी जींस, हाफ पैंट, शॉर्ट्स, स्कर्ट और स्लीवलेस जैसे ड्रेसेज पहनकर आने पर रोक लगा दी है. मंदिर प्रशासन के मुताबिक मंदिर में सभ्य कपड़े पहने हुए श्रद्धालुओं को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. प्रशासन की तरफ से नए नियमों के लागू होने के बाद अधिकतर पुरुष भक्त धोती-तौलिया और महिलाएं साड़ी या सलवार-कमीज में नजर आईं.

होटलों को दिया गया है ये निर्देश

जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने होटल मालिकों को अपने यहा ठहरे हुए लोगों को नए ड्रेस कोड नियमों को लेकर जागरुक करने का निर्देश दिया है. प्रशासन के मुताबिक अधिकतर श्रद्धालु पुरी आने के बाद सबसे पहले होटल ही जाते हैं. ऐसे में होटलों के जरिए श्रद्धालुओं तो ड्रेस कोड के बारे में जल्द जागरुक किया जा सकता है. मंदिर प्रशासन ने कैंपस के अंदर गुटखा खाने पर भी प्रतिबंध लगाया है. इसके अलावा प्लास्टिक की थैलियों को भी मंदिर के अंदर ले आने की मनाही है. ऐसा करने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है.

बताते चलें कि नए साल की शुरुआत पर जगन्नाथ मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी. भीड़ को व्यवस्थित रखने के लिए साल के पहले दिन (1 जनवरी) पर देर रात 1 बजे ही जगन्नाथ मंदिर के दरवाजे खोल दिए गए थे. मंदिर प्रशासन के मुताबिक शाम 5 बजे तक 3.5 लाख भक्तों ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए.

इसे भी पढ़ें: नए साल पर लोगों ने खूब उड़ाई दावत, Zomato को मिली 97 लाख की मिली TIP

 

Share.
Exit mobile version