नई दिल्ली : सोशल मीडिया ‘X’ पर अब पोस्ट, लाइक और रिप्लाई करने के लिए पैसे देने होंगे. एलन मस्क ने इसको लेकर ऐलान कर दिया है. पहले मस्क ने एक्स की पेड सर्विसेज लॉन्च की और ब्लू टिक को शुल्क आधारित किया. ब्लू टिक पहले फ्री में मिलता था और इसके लिए कुछ शर्तें थीं. मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने शर्तों में बदलाव किए और ब्लू टिक को पेड किया.
The policy was initially being tested to help reduce spam and improve the experience for users overall.
— X Daily News (@xDaily) April 15, 2024
अब एलन मस्क ने नए यूजर्स के लिए एक बड़ी प्लानिंग की है. एलन मस्क ने कहा है कि एक्स पर आने वाले नए यूजर्स को पोस्ट करने के लिए पैसे देने होंगे और यह एक मामूली राशि होगी, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया है कि इसकी फीस क्या होगी. मस्क का मानना है कि फीस लगाने के बाद बॉट और फेक अकाउंट्स से होने वाले पोस्ट में कमी आएगी, क्योंकि फिलहाल कोई भी नया अकाउंट बनाकर किसी के भी पक्ष में पोस्ट कर रहा है. एलन मस्क ने कहा है कि बॉट को रोकने का यही एकमात्र तरीका है.
एक्स की नई पॉलिसी के मुताबिक एक्स पर पोस्ट करने, किसी के पोस्ट को लाइक करने, किसी पोस्ट को बुकमार्क और किसी पोस्ट पर रिप्लाई करने के लिए पैसे देने होंगे. फ्री में आप सिर्फ किसी अकाउंट को फॉलो कर सकेंगे. इस पॉलिसी की टेस्टिंग लंबे समय से प्लेटफॉर्म पर स्पैम को रोकने के लिए हो रही है.
इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव : बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट, जाने कौन है मैदान में